निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात के हुए जलसे में शामिल होकर बिहार लौटने के दौरान फिरोजाबाद में रुके सात जमातियों को रसूलपुर थाना पुलिस ने मंगलवार देररात दुर्गेशनगर स्थित सलमान फारुकी मस्जिद से खोज लिया। प्रशासन की टीम तत्काल इनको साथ ले गई सभी को शिकोहाबाद के अस्पताल में रखा गया है।
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात के जलसे में शामिल होने गए फिरोजाबाद के तीन युवक भले वापस नहीं लौटे हों। लेकिन बिहार के कटिहार जनपद के निवासी सात जमाती पिछले दस दिनों से शहर में डेरा डाले हुए थे।
एसएसपी सचिंद्र पटेल के निर्देशन में एलआईयू प्रभारी व एसएचओ रसूलपुर फतेह बहादुर सिंह भदौरिया खोजने को जुटे तो जमातियों को खोज निकाला। पुलिस सूत्र के अनुसार बिहार के कटिहार जिले के निवासी शहर में 21 मार्च को आए थे।