पलायन कर गांव में आने वाले लोगों की सूचना देने पर महिला की गोली मारकर हत्या

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए महानगरों से पलायन करके गांव पहुंचे लोगों की सूचना प्रशासन को दिए जाने को लेकर कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव अन्नीपुर में दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के बाद एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई। 


मैनपुरी के गांव अन्नीपुर में रोजगार सेवक विनय यादव ने दो दिन पहले प्रशासन को गांव में महानगरों से लौटकर आने वालों की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया था। 

बुधवार को इसी बात को लेकर गांव के कुछ लोगों का रोजगार सेवक से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि नामजद लोग असलाह लेकर रोजगार सेवक के घर पर पहुंच गए और फायरिंग शुरू कर दी।